प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह 10 बजे देशवासियों को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कहा तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कई राज्य पहले ही लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं। सभी सुझावों को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने सप्तपदी की बात कही और सात मंत्र दिए। उन्होंने संस्कृत के एक श्लोक 'वयं राष्ट्रे जागृयाम' को भी उद्धृत किया, जिसका अर्थ है- हम सभी राष्ट्र को जीवंत और जागृत बनाए रखेंगे। उन्होंने देशवासियों को सात मंत्र भी दिए